•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

नया हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदेगी बिहार सरकार ,

Blog single photo

 पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक कर 7 एजेंडों पर मुहर लगाई है। नया हेलीकॉप्टर और जेट इंजन विमान की खरीद के लिए उच्च स्तरीय कमिटी को भी रजामंदी दे दी गई है। इस कमिटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव आमिर सुबहानी होंगे। विमान 10 से 12 शीटर होगा। पहले का विमान खराब पड़ा हुआ है। इसके अलावा शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां की जाएंगी। बिहार सरकार अभी किराए पर विमान लेकर काम चला रही है। वर्तमान में एक विमान और एक डॉल्फिन हेलीकॉप्टर उपलब्ध है। सुदूर इलाके में स्थित रनवे की लंबाई कम होने की वजह से एक हेलीकॉप्टर की आवश्यकता है। वहीं, शिक्षा विभाग में 1674 लिपिक के पद में 670 पदों को समपरिवर्तित करते हुए शेष उच्च वर्गीय लिपिक के लिए 462 पद, प्रधान लिपिक के लिए 161 पद एवं कार्यालय अधीक्षक के लिए 45 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इसमें उच्च वर्गीय लिपिक, प्रधान लिपिक एवं कार्यालय अधीक्षक का पद चिन्हित किया गया है।

इसके अलावा मेसर्स जयदयाल हाईटेक्स प्राइवेट लिमिटेड चिपली दुर्गावती को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के आलोक में वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस दिया गया है।नालंदा में भी एक इंडस्ट्री लगाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस दिया गया है। मुजफ्फरपुर में भारत ऊर्जा डिस्टलरीज लिमिटेड को वित्तीय क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई है। उधर, भवन निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के बीच समझौता पत्र पर स्वीकृति दे दी गई है । भवन निर्माण विभाग के मुख्य वास्तुविद अनिल कुमार को संविदा के आधार पर एक वर्ष के लिए नियोजन की स्वीकृति दी गई है।

RDNEWS24.COM

Top