•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों को नसीहत दी हैं ,

Blog single photo

बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों को नसीहत दी हैं. उन्होंने कहा कि सुविधाएं मिलेगी लेकिन बेहतर इलाज करिए और राउंड लेते रहिए. पीएमसीएच में उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने जहां डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने की नसीहत दी वहीं मंच से कई घोषणाएं भी कीं. तेजस्वी यादव ने सबसे पहले पीएमसीएच में बने अत्याधुनिक कैथलैब का उद्घाटन किया जो कि अब दिल के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. अब यहां मुफ्त में एंजियोप्लास्टी सर्जरी के साथ एंजियोग्राफी की भी सुविधाएं मिलेंगी.स्वास्थ्य मंत्री ने मंच से ही घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में एक लाख 60 हजार नई नियुक्तियां की जायेंगी और इसके साथ साथ पब्लिक हेल्थ केयर मैनेजमेंट पॉलिसी लाए जाएंगे.

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने कैथलैब के उद्घाटन के बाद ऑनलाइन तरीके से गया और भागलपुर मेडिकल कॉलेज में बने थैलीसीमिया डे केयर यूनिट का शुभारंभ किया. इस दौरान तेजस्वी ने याद दिलाते हुए कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना था तो मैं पीएमसीएच पहुंचा था, जहां टाटा वार्ड में सिर्फ कुव्यवस्था देखने को मिली और वार्ड में कुत्ते तक घूम रहे थे.उन्होंने मिशन 60 अभियान शुरू करने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि उसके बाद काफी हद तक सफाई, दवाई और इलाज में सुधार देखने मिल रही है.

RDNEWS24.COM

Top