•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के एमएलए विजय कुमार ,

Blog single photo

आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के एमएलए विजय कुमार मंडल ने नीतीश की बिहार समाधान यात्रा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार के ब्लॉक और जिले की दशा किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में सीएम की समाधान यात्रा समझ से परे हैं. आरजेडी एमएलए विजय मंडल ने नीतीश सरकार को निरंकुश करार दिया. उन्होंने कहा कि लोहिया जी ने कहा है कि रोटी और सत्ता को हमेशा बदलते रहना चाहिए, नहीं तो रोटी जल जाती है और सत्ता निरंकुश हो जाती है.आरजेडी के विधायक विजय मंडल अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े किए जा रहे थे. उन्हीं के बगल में खड़े बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा उनकी हां में हां मिलाते जा रहे थे. उन्होंने भी विजय मंडल के बयान का समर्थन किया. लेकिन, उनपर भी विजय मंडल बरस पड़े. बागी तेवर अपनाते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ उन्होंने इस दशा का जिम्मेदार बीजेपी को ही बताया. विजय मंडल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश को 17 साल तक अपने साथ रखा.

पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि आजकल अफसर किसी की नहीं सुन रहा है. पुलिस वाला किसी के तन का कपड़ा भी नहीं देखता है और उससे घूस मांगता है. इसी बात पर विजय मंडल ने इस दशा का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया. उन्होने कहा कि अगर बीजेपी उन्हें 17 साल तक नहीं देती तो बिहार की तस्वीर कुछ अलग होती.बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमले कर रहे हैं. उनकी ये बयानबाजी महागठबंधन के टेंशन की वजह बनी हुई है. ऊपर से चर्चा है कि खिचड़ी के बाद जब सूर्य मकर राशि की ओर गमन करेगा तभी बिहार में सियासी समीकरण बदलेगा. बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है इसको लेकर चर्चा फिर जोर पकड़ चुकी है. ऐसे में आरजेडी के एक और नेता का बागी तेवर राष्ट्रीय जनता दल के लिए असहज कर सकता है.

RDNEWS24.COM

Top