•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं ,

Blog single photo

पटना नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार में सत्ता निरंकुश हो गई है और सरकार (Government) अहंकार में मदमस्त है। उसे जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। मुख्यमंत्री सत्ता की मर्यादा को लांघ रहे है। नौजवानों की आवाज को दबाने का हो रहा खेल.

विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “निरंकुश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी सारण की धरती गरीब, दलित, शोषित और कमजोर वर्ग के अनाथ बच्चों और विधवाओं से मिलकर उनके आंसू को नहीं पोछना, मुआवजा की बात नहीं करना और रोजगार पर कोई चर्चा नहीं करना- ये आपके गरीबी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। संगीनों के साये में जिस तरह बेरोजगार और नौजवानों की आवाज को दबाने और प्रेस मीडिया से छुपाने का खेल हो रहा है, ये आपके तानाशाही और निरंकुश शासन का ही प्रतीक है।”

RDNEWS24.COM

Top