•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

गालीबाज' IAS के खिलाफ BASA ने खोला मोर्चा, दर्ज कराई थाने में शिकायत ,

Blog single photo

बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक का वीडियो BASA को नागवार गुजरा है. उन्होंने इसकी शिकायत पटना के सचिवालय थाने में की है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है. बासा यानी ने मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यही नहीं, बासा ने काली पट्टी बांधकर ‘गालीबाज’ आईएएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.केके पाठक के अमार्यादित भाषा के खिलाफ ‘बिहार प्रशासनिक सेवा संघ’ एक जुट हो गया है. संघ के पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लगाने के साथ 3 मिनट का मौन व्रत करके केके पाठक को सद्बुद्धि देने की मांग भगवान से की है. संघ ने उनके इस आचरण को एक अधिकारी के अनुकूल नहीं बताया है.

संघ ने बयान जारी कर कहा है कि उनके बयान से बासा के अधिकारियों को ठेस पहुंची है. इसलिए उन्होंने इसके खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.इधर सचिवालय थाने के प्रभारी ने BASA के अधिकारियों की शिकायत को स्वीकार कर लिया है. सचिवालय थाना के प्रभारी ने बताया है कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. BASA के अधिकारियों ने केके पाठक के खिलाफ स्टेट के अफसरों को अपशब्द कहने और बिहारियों की अस्मिता को ठेस पहुंचाने के मामले की लिखित शिकायत थाने में दी.

RDNEWS24.COM

Top