•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पाकिस्‍तान के कराची पुलिस हेडक्‍वार्टर पर 10 आतंकियों ने किया हमला,

Blog single photo

कराची. पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में शराह-ए-फैसल इलाके में स्थित पुलिस हेडक्‍वार्टर  (Police Headquarters) पर कुछ आतंकियों ने शुक्रवार शाम हमला किया. इनकी संख्‍या 8 से 10 बताई जा रही थी. सुरक्षा बल और पुलिस ने इलाके को घेरा और आतंकियों को जवाब दिया. पुलिस सूत्रों ने करीब 3 घंटों के एनकाउंटर में सभी आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है. लोकल खबरों में 5 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 1 पुलिस अफसर समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि पुलिस जवानों समेत 10 लोग घायल हैं.  कराची पुलिस मुख्यालय पर हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है. TTP के उमर मीडिया ने कहा है कि विस्तृत बयान जल्द ही जारी किया जाएगा.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, कराची पुलिस प्रमुख के दफ्तर में घुसने से पहले आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड फेंके और उसके बाद फायरिंग की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अर्धसैनिक रेंजरों, पुलिस और हमलावरों के बीच भारी गोलीबारी चली. हमलावरों को घेरने के लिए जिले और क्षेत्र के सभी मोबाइल वैन को तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया था. सिंध के मुख्‍यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा कि यह हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा. इस हमले में जो भी शामिल हैं, उनको गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए गए हैं.

RDNEWS24.COM

Top