•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

जनरल विपिन रावत के हेलीकॉप्टर का क्रैश होना लापरवाही अथवा षड्यंत्र रीता सिंह

Blog single photo

पटना : सुरक्षा के दृष्टिकोण से जल,थल व वायुसेना का अपना ही विशेष महत्व है,कम शब्दों में कहा जाए तो सेना है तो राष्ट्र है अन्यथा सब शून्य।
तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल विपिन रावत के विशेष विमान का क्रैश होना कई सवालों को जन्म देती है जिनका जवाब शायद कभी मिलने वाला भी नहीं लग रहा है।सबसे सुरक्षित एम आई 17 जो 12,000 किलोग्राम वजन लेकर आसमान में उड़ सकता है,1.3 बिलियन डॉलर कीमत की बेशकीमती है,दुश्मनों पर अचूक हमले कर सकता है,बिना हैलीपेड के पहाड़ों और झाड़ियों में लैंडिंग कर सकता है,मजबूती की मिसाल  है व खराब से खराब मौसम में भी उड़ान भर सकता है,का क्रैश हो जाना पूरे तंत्र को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
सुल्लूर में हुए एम आई 17 हैलीकॉप्टर क्रैश में तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल प्रमुख जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित चौदह वीर जवानों की शहादत पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी गणेश कुमार ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को चाहिए कि सुल्लूर हैलीकॉप्टर क्रैश की उच्च स्तरीय जांच करवाएं और दोषियों को मृत्युदंड दें साथ ही सुरक्षा तंत्र पर चिंता व्यक्त करते हुए कुमार ने कहा कि हैलीकॉप्टर क्रैश लापरवाही है अथवा षड्यंत्र जांच का विषय है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी गणेश कुमार ने पिछले विमान क्रैश को याद करते हुए कहा कि 1.3 बिलियन डॉलर की बेहद सुरक्षित विमान आखिर क्रैश कैसे हुआ,हर वर्ष बीस से ज्यादा वायुसेना का विमान क्रैश कैसे हो जाता है जबकि अन्य आंकड़ों को देखें तो वर्ष 1948 से 2021 के बीच कुल 1751 विमान क्रैश हुआ है जिसमें मिग सीरीज के बेहद आधुनिक विमान भी शामिल है।मिग सीरीज के कुल 872 विमानों में से 482 विमानों का क्रैश हो जाना और किसी भी सवालों का जन्म नहीं लेना निस्संदेह संदेहास्पद है तो वहीं 2018 में 737 मैक सीरीज के दो विमानों के क्रैश होने पर उन्हें डेढ़ वर्षों तक प्रतिबंधित किया गया था जो सटीक निर्णय साबित हुआ था।वर्ष 2017 में उच्चतम तकनीक वाले C130J सुपर हरक्यूलिस विमान का क्रैश होना भी कई सवालों को जन्म देती है।कुमार ने कहा कि जनरल विपिन रावत व वीर शहीदों की शहादत से सम्पूर्ण भारत शोकाकुल है और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी दी जा सकेगी जब हैलीकॉप्टर क्रैश के कारणों का पता लगाया जा सके और तंत्र को दुरुस्त किया जा सके ,जिससे भविष्य में दर्द नाक हादसे न हो पाए ,रिपोर्ट रीता सिंह,mo 7004100454

Top