•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना में बढ़ती ठंड पर आया जिलाधिकारी do चंद्रशेखर सिंह का आदेश ,रीता सिंह

Blog single photo

राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद जिला प्रशासन अब हरकत में आया है और सोमवार को उसने जिले के सभी स्कूली बच्चों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी कर दिया है। मंगलवार यानी 21 दिसंबर से जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे के बीच ही खोले जा सकेंगे। सभी स्कूलों के समय में बदलाव पटना जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं ने बिहार में कंपकंपी बढ़ा दी है। एक दिन के भीतर ही पटना जिले का पारा 7 डिग्री नीचे लुढ़क गया। इसके अलावे राज्य के अन्य जिलों में भी ठंड का कहर शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने सोमवार को आदेश जारी कर सभी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है।

पटना डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में गिरते तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है। जिले के सभी विद्यालयों में सुबह 9:00 बजे से पहले एवं दोपहर 3:30 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश 21 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में बिहार में अगर पारा और नीचे गिरता है तो सभी स्कूलों को बंद भी किया जा सकता है

Top