•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

गिरफ्तार मुमताज एनआईए का मोस्ट वांटेड रहा है

Blog single photo

मोतिहारी पटना एटीएस ने पीएफआई का सक्रिय सदस्य मुमताज अंसारी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मुमताज एनआईए का मोस्ट वांटेड रहा है. मुमताज की गिरफ्तारी को एटीएस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. दरअसल, पटना के फुलवारीशरीफ से पीएफआई का टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद से एनआईए की टीम इस प्रतिबंधित संगठन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में खगौल में छापेमारी की, जहां से मुमताज का नाम सामने आया था I

इस मामले में एनआईए की टीम मुमताज की तलाश कर रही थी. गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र स्थित हरपुरनाग गांव का रहने वाला है. मुमताज के तलाश में जुटी एनआईए के साथ एटीएस ने कई बार उसके हरपुरनाग स्थित उसके घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह एनआईए और एटीएस के हाथ नहीं लगा. एनआईए और एटीएस की टीम ने जब मुमताज की गिरफ्तारी को लेकर दबिस देनी शुरु की तो वह घर छोड़ कर चेन्नई में छुप कर रहने लगा I


टना एटीएस को मुमताज के चेन्नई में छुपे होने की जानकारी मिली. एटीएस की टीम चेन्नई पहुंची और मुमताज अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. मुमताज पीएफआई का काफी सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. इसकी गिरफ्तारी से बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, इसकी गिरफ्तारी विशेष ऑपरेशन के तहत किया गया है. मुमताज अंसारी चेन्नई में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था. इस मामले में पूर्व में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है I

RDNEWS24.COM

Top