•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

फलों का राजा आम भला किसे नहीं पसंद

Blog single photo

मधुबनी में 'मिथिला मैंगो फेस्टिवल' का आयोजन, 100 से ज्यादा वैरायटी के आम

फलों का राजा आम भला किसे नहीं पसंद. इसकी मनमोहक खुशबू, आकर्षक रंग और स्वाद ऐसा कि एक बार जिसने चखा वो बार-बार खाने को मजबूर हो जाए. आज कल तो आम का ही मौसम है, ऐसे में मधुबनी के सरिसब पाही गांव में आम महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका नाम 'मिथिला मैंगो फेस्टिवल' रखा गया. मिथिला मैंगो फेस्टिवल में मिथिलांचल में पाई जाने वाली 100 से ज्यादा किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई. यहां आने वाले लोगों को इन आमों के बारे में जानकारियां दी गई. साथ ही लोगों ने कई तरह की आमों के स्वाद को भी चखा.

खास प्रजातियों के आम

मिथिला क्षेत्र में आयोजित होने वाला ये मैंगो फेस्टिवल एक जीवंत वातावरण बनाता है. जहां किसान, व्यापारी और आम प्रेमी आम की खेती से जुड़ी जानकारियों को एक दूसरे से साझा करते हैं. इस बार उत्सव में आम की तमाम वैराइटीज़ तो लगाई ही गई. साथ ही मिथिला की विलुप्त हो रही कुछ आम की पारंपरिक प्रजातियों को भी प्रदर्शनी में लगाया गया. इनमें लक्ष्मेश्वर भोग, हीरा दागी, शाह पसिंद, फैज़ली, दुर्गा भोग, सुंदर भोग जैसी प्रजातियां शामिल रही

RDNEWS24.COM

Top