•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

शनिवार को एक और निर्माणाधीन पुल का खंभा ध्वस्त हो गया।

Blog single photo

अपराध एक बसे बढ़ कर एक मगर पूल निर्माण में ठीकेदार से ले कर  इंजीनियर  तक घुस की वजह तो नही  पुल  गिरना बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धवस्त हुए अभी बमुश्किल तीन सप्ताह ही बीते होंगे कि राज्य के किशनगंज जिले में शनिवार को एक और निर्माणाधीन पुल का खंभा ध्वस्त हो गया। ये पुल 94 किमी लम्बे गलगलिया से अररिया एनएच 327-E पर बन रहा। इसके1556। लाख रु के वजट में लगा

विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम का गठन
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि राजधानी पटना से करीब 400 किलोमीटर दूर घटी इस घटना के तहत मेची नदी पर बन रहे पुल का एक खंभा ध्वस्त हो गया। अधिकरियों ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग-327ई पर निर्माणाधीन पुल तैयार हो जाने के बाद किशनगंज और कटिहार को जोड़ेगा।” अधिकारी ने दावा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और कारण का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम जुटी हैI

अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह खंभा खड़ा करने की प्रक्रिया के दौरान मानवीय त्रुटि का मामला है। इसके पहले चार जून को खगड़िया जिले को भागलपुर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया था। बिहार अभियंत्रण सेवा संघ ने चिंता जताते हुए निर्मित और निर्माणाधीन सभी पुलों की ‘स्ट्रक्चरल ऑडिट करने पर बल दिया है I

RDNEWS24.COM

Top