•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

आवासीय – जाति – आय – ओबीसी  प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण –पत्र  बनाने के संबंधित

Blog single photo

प्रेस विज्ञप्ति 
जयनगर प्रखंड के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के RTPS केंद्र बंद होने के कारण आम लोगों को हो रहे असुविधाएं को देखते हुए अविलम्ब नियमित निर्धारित समय से निर्धारित समय  तक RTPS केन्द्रों को  चालू  करवाने की BDO एवं BPRO  से मांग किया।भाकपा-माले प्रखंड प्रशासन के उदासीनता और जनविरोधी नीतियों के कारण महिनों से बंद पड़ा है कई RTPS केंद्र, अविलंब चालू नहीं होने पर जनान्दोलन करेगी भाकपा- माले।~भूषण सिंह I

       28 जून 2023  जयनगर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर आमना वसी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जयनगर संतोष कुमार चौरसिया को दिए गए आवेदन पत्र में उन्होंने जन शिकायत के अलोक में कहा है की जयनगर प्रखंड के अंतर्गत करीब सभी  पंचायतों में आम लोगों को सुविधाएँ प्रदान करने हेतु आवासीय – जाति – आय – ओबीसी  प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण –पत्र  बनाने के साथ-साथ संबंधित अन्य कार्यो  के लिए पंचायत स्तर पर पंचायत में ही RIGHT TO PUBLIC SERVCE (RTPS )  लोक सेवा का अधिकार केंद्र  का स्थापित किया गया है , लेकिन उक्त केंद्र पर कार्यरत कर्मियों  के द्वारा खानापूर्ति के लिए ही कभीकभार पंचायत जाते है तथा  अधिकांस दिनों केंद्र को  बंद देखा जाता है। उक्त केन्द्रों पर कार्यरत कर्मियों को प्रखंड कार्यालय  के विभिन्न जगहों पर अधिकांस  बैठ कर गप्प लड़ाते देखा जाता है। इसे प्रसाशनिक उदासीनता और जनविरोधी करार हमारी पार्टी देती है और आप से मांग करती है की संबंधित क्षेत्रों के RTPS केन्द्रों  पर कार्यरत कर्मियों का  वैज्ञानिक  जाँच  कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए नियमित निर्धारित समय से निर्धारित समय तक केन्द्रों पर कर्मियों का उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग किया गया है। प्रतिलिपि प्रखंड प्रमुख जयनगर को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु आवेदन दिया गया है । 
भूषण सिंह 
प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर 
28 जून 2023

RDNEWS24.COM

Top