•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

क्या नीतीश कुमार के साथ अब राजद का साथ ज्यादा लम्बा नहीं चलेगा

Blog single photo

आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने नीतीश कुमार और बिहार के अधिकारियों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा है जिसके बाद जदयू में भी हलचल के साथ साथ नाराज़गी बढ़ती जा रही है लेकिन अब जदयू ने तीखा पलटवार करना शुरू कर दिया है लेकिन जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो ने सुनील सिंह पर बड़ा हमला कर इशारो में आरजेडी राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले एमएलसी सुनील कुमार सिंह का सोशल मिडिया पर तीखे तीर चलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी क्रम में उन्होंने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. इसमें सुनील सिंह ने सवाल किया है कि 'अगर UPSC में सवाल पूछा जाय कि देश का Most Unreliable Politician (सबसे अविश्वसनीय राजनेता) कौन हैं तो इसका जवाब क्या होगा ?' सुनील सिंह ने सुबह साढ़े सात बजे के बाद पोस्ट कर यह सवाल दागा तो यूजर्स की ओर से जवाब भी काफी रोचक आये. पोस्ट करने के करीब 45 मिनट बाद तक दर्जनों लोगों ने सुनील सिंह के सवाल का जवाब दिया. सबसे बड़ी बात रही कि इसमें अधिकांश ने  देश का सबसे अविश्वसनीय राजनेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  को बताया I

दरअसल, सुनील सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार हमलावर बने हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक विवाद के दौरान भी यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि सीएम नीतीश हमेशा ही मंत्रियों पर नकेल कसने के लिए 5-7 अधिकारीयों को लगाए रहते हैं. उनके इस बयान पर जदयू के कई नेताओं ने आपत्ति जताई जिसमें मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल रहे. अशोक चौधरी की आपत्ति पर जवाब देते हुए सुनील सिंह ने यहां तक कह दिया कि वर्ष 2005 में शेखपुरा जिला में कांग्रेस नेता राजो सिंह की हुई हत्या में अशोक चौधरी का नाम सुर्खियां बना था. उस समय अगर लालू यादव नहीं होते तो अशोक चौधरी जेल में होते. इतना ही नहीं अपने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में सुनील सिंह ने लिखा, देखिए मित्रों मैं तो बिस्कोमान के अध्यक्ष के रूप में झूठी ही सही लेकिन ईमानदारी की ख्याति तो प्राप्त कर लिया हूं, परन्तु मेरे नाक के ठीक नीचे और अगल- बगल में अंगुलिमाल डाकू और डाकू खड्ग सिंह जैसे कुख्यात पदाधिकारी बैठे हैं फिर भी चाहे जो कुछ भी हो मैं तो ईमानदार हूं न? वही हालत तो कहीं इस प्रदेश के ---------? देखिए मित्रों कृपया इसे अन्यथा नहीं लेंगे! यह मेरी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है !  माना गया कि सुनील सिंह ने इस पोस्ट के माध्यम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ही निशाने पर लिया. हालाँकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है


 मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह के सोशल मीडिया पर आक्रामक होने से लोगों द्वारा सवाल किया जा रहा है कि क्या नीतीश कुमार के साथ अब राजद का साथ ज्यादा लम्बा नहीं चलेगा. विधान परिषद में राजद के मुख्य सचेतक और बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के इन बयानों से महागठबंधन में भूचाल मचा दिया है I

RDNEWS24.COM

Top