•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

मनीपुर में सामुहिक बलात्कार और हिंसा के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

Blog single photo

मनीपुर में सामुहिक बलात्कार और हिंसा के खिलाफ जयनगर स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम

आज दिनांक 21जुलाई 2023 को जयनगर शहर में जुलूस निकालकर स्टेशन चौक पर पुतला दहन किया गया।
 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) लोकल कमिटी जयनगर की ओर से मनीपुर मे जातिय हिंसा के तहत महिलाओं को नंगा कर भीड़ के द्वारा दबोचने ,परेड कराने एवं सामुहिक बलात्कार की घटना की तीव्र निंदा करते हुए मोदी सरकार का  स्टेशन चौक पर पुतला दहन किया गया। मौके पर प्रतिरोध मार्च भी किया गया जिसका नेतृत्व माकपा सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया।

कार्यक्रम को किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव शशिभूषण प्रसाद, शिव कुमार यादव, पवन कुमार यादव, उमाशंकर प्रसाद,शंकर यादव, कन्हैया चौधरी,आत्मा राम, रविन्द्र बिहारी उर्फ मोहन, विन्दा मुखिया मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बक्ताओ ने कहा कि मणीपुर में सबसे कमजोर महिलाएं जिसे जाति धर्म से कोई मतलब नहीं है उसे टार्गेट किया जा रहा है।जाति,  धर्म ,भाषा ,क्षेत्र के नाम पर पहचान की राजनीति ने आदमी को आदमखोर बना दिया है।पिछले कई महीनों से वहॉ  जातिय हिंसा में लूट,हत्या,आगजनी बलात्कार की घटना के डर लाखों लोग बिस्थापित है।मणिपुर की घटना देश के लिए कलंक है और इसके लिए जिम्मेदार भाजपा सरकार को इस्तीफा करना चाहिए। साथ ही मणिपुर के अन्दर इंटरनेट को चालू करने एवं महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया है कि मणिपुर के अन्दर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की हैं।
 भवदीय:-
कुमार राणा प्रताप सिंह
      (सचिव)
माकपा जयनगर।

RDNEWS24.COM

Top