•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पश्चिम तमिलनाडु जिले के बेतिया कोर्ट में आज यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी माननीय है।

Blog single photo

पश्चिम तमिलनाडु जिले के बेतिया कोर्ट में आज यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी माननीय है। मनीष कश्यप को कड़ी सुरक्षा के बीच रेल मार्ग से तमिलनाडु के मदुरई जेल से बिहार लाया गया है। पुलिस मनीष कश्यप को लेकर बेतिया पहुँच गया है। सुरक्षा गोदाम में बेतिया पुलिस कप्तान के कार्यालय के पिलो में कश्यप कश्यप को रखा गया है। वर्ष 2020 में पश्चिम तमिलनाडु जिले के मंझौलिया थाना में यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। चनपटिया में रहने वाले मनीषी के विधायक उमाकांत सिंह पर चुनाव के दौरान मैसूर और रंगदारी का आरोप है। इसी मामले में आज मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में पेशी होनी है।

कोर्ट मनीश की पेशी के लिए कई बार तारिख जारी की गई लेकिन टेम्प्लेट से वह नहीं लाया जा सका। कई तारीखें बढ़ने के बाद आज मनीष कश्यप को तमिल से बेतिया लेकर आए। जहां हाल ही में कोर्ट में पेशी होने वाली है। संख्या में पुलिस के भारी-भरकम उपकरण दिए मनीष कश्यप से मिलने के लिए कोर्ट के बाहर सैकड़ों की तादाद में मनीष कश्यप के समर्थक पहुंचे हुए हैं. कोर्ट कैंपस के बाहर अपने बेटे से मां मिलना चाहती हैं लेकिन प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है. बता दें कि लगातार मनीष कश्यप के वकील लगातार प्रयास कर रहे थे कि मनीष कश्यप को बेतिया कोर्ट में पेश किया जाए. आज मनीष कश्यप की पेशी हो गई I

RDNEWS24.COM

Top