•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

देश से पुलिस राज का होगा खात्मा?

Blog single photo

देश से पुलिस राज का होगा खात्मा?
लोकसभा में पेश हुए तीन नये बिल, अंग्रेजों के कानून के सहारे हो रहे पुलिसिया जुल्म पर बड़ा स्ट्राइक
?जानिये खास बातें
  ?दिल्ली -- देश के ज्यादातर लोगों को शायद ये नहीं पता होगा कि देश भर के कोर्ट-कचहरी औऱ पुलिस जिस कानून के तहत काम कर रहे हैं, वह अंग्रेजों ने तैयार किया था। भारतीय लोगों पर कमान कसने के लिए अंग्रेजों ने 1860 में यानि 163 साल पहले आईपीसी तैयार किया था।उसी दौर पर सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट तैयार हुआ। अंग्रेजों के बनाये इसी कानून के तहत देश भर में पुलिस का राज चल रहा था।केंद्र सरकार ने आज इन तीनों एक्ट को खत्म कर नया एक्ट बनाने का एलान कर दिया।


लोकसभा में तीन नये एक्ट को पेश कर दिया गया है।केंद्र सरकार ने देश से राजद्रोह कानून खत्म करने का एलान कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा में ब्रिटिश कालीन भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेने के लिए तीन नए विधेयक पेश किये। इनकी जगह पर भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक I

RDNEWS24.COM

Top