•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार पुलिस ने बड़ा निर्णय लिया है पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान किसी भी मुठभेड़, दुर्घटना, जान गंव

Blog single photo

बिहार पुलिस ने बड़ा निर्णय लिया है. पुलिस विभाग की घोषणा के अनुसार अब कर्तव्य के दौरान पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की मौत या कर्त्तव्य के दौरान दुर्घटना में घायल होने पर इलाज के दौरान मौत होने पर अब आश्रित को 25 लाख रुपए एकमुश्त अनुदान राशि दी जाएगी. यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (कल्याण) विशाल शर्मा ने दी.

विशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग के कल्याणकारी कार्यों के तहत फरवरी में एक बैठक हुई थी. इसमें कल्याणकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली सभी राशियों को दोगुना कर देने का निर्णय लिया गया था. उसके बाद से जितनी भी बैठक हुई है. उसी के अनुरूप सभी कर्मचारियों को बेनिफिट दिये जा रहे हैं. उसी परिपेक्ष्य में डीजीपी आरएस भट्टी की अध्यक्षता में 22 अगस्त को बिहार पुलिस की केंद्रीय प्रशासी समिति की बैठक हुई. इसमें यह बड़ा निर्णय लिया गया I

इस घोषणा के तहत इस लाभ की शुरुआत समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी में पदस्थापित पुअनि नंदकिशोर यादव, जो मुठभेड़ में शहीद हो गए थे, उनके परिवार को 25 लाख रुपये देकर की जाएगी. इस घोषणा के अनुसार पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान किसी भी मुठभेड़, दुर्घटना, बारुदी सुरंग विस्फोट या किसी भी तरह के हादसे में जान गंवाने वाले या फिर घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत होने पर उनके परिजनों को 25 लाख रुपये एकमुश्त दिया जाएगा. पहले यह राशि 2
उसे पढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया I

RDNEWS24.COM

Top