•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

शोभा अहोतकरपद की शान देखे तो चर्चित DIG की त्राहिमान सन्देश उनका बिहार की होम गार्ड की DIG शोभा अहोतक

Blog single photo

शोभा अहोतकरपद की शान देखे तो चर्चित DIG की त्राहिमान सन्देश उनका बिहार की होम गार्ड की DIG शोभा अहोतकर के खिलाप बयान, होम गार्ड में तैनात एक महिला DIG की त्राहिमान सन्देश भेजा है शोभा ahotker की प्रताड़ना से उनकी जान खतरे में है। महिला डीआईजी का त्राहिमाम संदेश शोभा अहोटकर की प्रताड़ना के खिलाफ 13 पन्नों का पत्र होमगार्ड की डीआईजी अनुसूया रणसिंह साहू ने लिखा है. अपनी डीजी शोभा अहोटकर को भेजे गये पत्र में डीआईजी अनुसूया रणसिंह ने लिखा है कि उनके पत्र को ‘त्राहिमाम संदेश’ के रूप में देखने की कृपा की जाय. उन्हें भयंकर से भयंकर सुनियोजित तरीकों से फंसाने के लिए जाल बिछाया जा रहा है और विभिन्न तरीकों से मानसिक प्रताड़ना किया जा रहा है।

मेरे समेत परिवार की जान खतरे में डीआईजी ने अपने पत्र में लिखा है-“मैं इस वाहिनी में अपने पदस्थापना की तिथि से ही मुझे आवंटित वाहिनी के सभी कार्यों को अब तक पूरी ईमानदारी, लगन एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करते आ रही हूँ. अब तक वाहिनी के गरिमा को अक्षुण्ण रखने हेतु किसी प्रकार का कोई भी बात मैं इस वाहिनी के बाहर इतनी विस्तृत रूप से कहीं भी नहीं रखी थी. परन्तु अभी मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ना की प्रक्रियाएँ इतनी मात्रा में बढ़ गई है कि मैं अभी रात-रात भर सो नहीं पा रही हूँ एवं विवश होकर मुझे इन सभी बातों को लिखित रूप में सामने लाना पड़ा है. अखिल भारतीय सेवा में भारतीय पुलिस सेवा के वरीय महिला पदाधिकारी, जो विगत 17 वर्षों की पुलिस सेवा कर चुकी हों,

अपने लोक जीवन के कठिनतम दौर में कार्य कर रही हूँ, जहाँ मेरी वरीयता सेवाभाव, कर्त्तव्यनिष्ठा, आचरण, प्रतिष्ठा, गरिमा और अनुशासन के साथ सहनशीलता पूरी तरह से खतरे में है. जो मेरे परिवार, बच्चों और मेरे जीवन के लिए भी बहुत ही नुकसानदेह हो गया है. मैं यह भी जानती हूँ कि मेरे इस पत्र के बाद मुझसे इस पत्र के संबंध में फिर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. परन्तु मैं विवश एवं उपायहीन हो गयी हूँ. अपनी जान बचाने हेतु संविधान के तहत दिये गये अधिकार का इस्तेमाल करते हुए मेरे उपर हो रहा अत्याचार को सामने लाने में विवश हुई हूँ. भ्रष्टाचार रोकने की मिली सजा I

RDNEWS24.COM

Top