•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

 पटना ज़िले में बालू स्टॉक का 80% हो चुका है बिक्री लेकिन 50% चालान ही हुआ है जमा, 30 % का हिसाब ग़ायब 

Blog single photo

 पटना ज़िले में बालू स्टॉक का 80% हो चुका है बिक्री लेकिन 50% चालान ही हुआ है जमा , 30 % का हिसाब ग़ायब 
>> ओवरलोड व बिना चालान के खुलेआम हो रहा बालू कारोबार 

पटना ( अ सं ) । आर्थिक अपराध इकाई ( इओयू ) द्वारा शुरू किये गये कार्रवाई अब प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) तक पहुंच गई है । अवैध बालू खनन में सूबे के कई वरीय अधिकारी पर आरोप लग चुके हैं , जांच व कार्रवाई जारी है ।

इधर ईडी बालू के अवैध कारोबार मामले में विधान पार्षद राधा चरण सेठ , इनके पुत्र को गिरफ़्तार कर चुकी है  । डाक्टर अशोक, सुदामा एवं कई पर ईडी की कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है । फिर भी बालू के अवैध खनन व कारोबार फल - फूल रहा है । सवाल उठता है की क्या पुलिस- प्रसाशन की मिली भगत तो नही I

RDNEWS24.COM

Top