•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

जमुई के सोनो में वर्षा के बाद बरनार कजवे क्षतिग्रस्त हो गया है।

Blog single photo

अपराध और करप्शन ही करप्शन देखनो को मजबुर है जनता आखिर इसकी सज्ञान कौंन लेगा जमुई के सोनो में वर्षा के बाद बरनार कजवे क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुल के दस पिलर दब गए हैं। लिहाजा, पुल एक ओर झुक गई है। प्रशासन ने बेरिकेटिंग लगाकर आवागमन पर रोक लगा दी है। जिले में बीते दो दिनों से लगातार जोरदार वर्षा हो रही थी।

बरनार नदी में बाढ़ आई और पानी के तेज बहाव से इसके दस पिलर दब गए। बरनार नदी कजवे के क्षतिग्रस्त होने से प्रखंड मुख्यालय का पश्चिम क्षेत्र संपर्क टूट गया है। पुल की इस दुर्दशा होने के पीछे ग्रामीण कई और कारण भी बताते हैं। ग्रामीण कामदेव सिंह, बमबम राय, निरंजन सिंह, निरंजन वर्णवाल, एकरामुक हक, ओमकार शर्मा बताते हैं कि बालू उठाव में संवेदकों की मनमानी पर जिम्मेदारों की चुप्पी ग्रामीणों के लिए आफत बनकर सामने आ गई है। पहले भी बाढ़ आता था लेकिन पुल को कुछ नहीं हुआ। इस साल पुल के पिलर के पास से भी बालू का उठाव किया गया।

ग्रामीणों के विरोध को अनसुना कर दिया गया। इसके लिए आंदोलन भी चला लेकिन ये आवाज को कोई ध्यान नही दिया आखिर इसकी सुध कौंन लेगा सरकार या वस्ति वाला, या ठीकेदार या इंजीनियर I

RDNEWS24.COM

Top