•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

प्रपेड मीटर पर रोक को लेकर विधुत कार्यालय पर 12 अक्टूबर को कार्रवाई

Blog single photo

प्रपेड मीटर पर रोक को लेकर विधुत कार्यालय पर 12 अक्टूबर को कार्रवाई करेगा चेतावनी बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करना बंद करने, प्रति परिवार को 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री देने, जर्जर तार, पोल, स्वीच, हैंडिल, खराब एवं औभरलोडेड ट्रांसफार्मर बदलकर प्रतिदिन 22 घंटे बिजली आपूर्ति करने आदि की मांग को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा 12 अक्टूबर को चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर चेतावनी प्रदर्शन करेगा।


इस आशय की जानकारी देते हुए कार्रवाई जिला सचिव रौशन कुमार ने मंगलवार को कहा कि कार्यक्रम की सूचना अधीक्षण अभियंता एवं अनुमंडलाधिकारी को दे दी गई है। कार्रवाई जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं की ओर से प्रीपेड मीटर तेज चलने की शिकायत आ रही है। बिजली बिल की गड़बड़ी ठीक नहीं किया जा रहा है। कई राज्यों के वनस्पत बिहार में बिजली महंगा है।

जर्जर तार, पोल, एवी स्वीच, हैंडल, खराब एवं जला ट्रांसफार्मर के कारण उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रहा है। विभाग को बिजली बिल वसूली की चिंता रहती है, उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने की नही I

RDNEWS24.COM

Top