•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

इंसान को कब क्या हो जाये वक्त ही बता पायेगा

Blog single photo

इंसान को कब क्या हो जाये वक्त ही बता पायेगा, माँ अपने परिवार से सेल्पी फ़ोटो सेयर की और न जाने कुछ ही घण्टो, वक्त बदल गया । इस लिए समय किसी का  नही I

बक्सर: रेलवे ने दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। इस हादसे में चार लोगों की मौत नई दिल्ली से कामख्या को जा रही डाउन 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की रात 9:53 बजे डिरेल होने से पटना डीडीयू रेल खंड पर ट्रेनों का पहिया थम गया. हादसे में कई बोगी पटरी से उतर गई हैं और सैकड़ो लोगों के घायल होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही बक्सर से तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी और चिकित्सक मौके पर रवाना हो गए हैं.

बक्सर से डीडीयू तक डाउन लाइन में ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई. दिलदारनगर में सीमांचल एक्सप्रेस, दरौली में मेमो पैसेंजर, धीना में सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस खड़ी हो गई. इसके अलावा पुणे दानापुर बाबा बैधनाथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें डिडियू जंक्शन पर खड़ी हैं. दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने से डाउन लाइन में ट्रेनें खड़ी हैं. ट्रैक क्लीयर होने के बाद ही परिचालन सुरु हुई ,ये ट्रेन हादसे बहुत ही अपने आप मे साजिश घटना जैसा मान सकते है इसकी पुष्टि होनी चाहिए I

RDNEWS24.COM

Top