•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

खेल प्रतियोगिता 2023-24 का रंगारंग शुभारंभ सोमवार को स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में

Blog single photo

पटना, 16.10.2023। पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023-24 का रंगारंग शुभारंभ सोमवार को स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की बैण्ड की धुन पर लगभग 3,000 बालक/बालिका प्रतिभागियों के आकर्षक मार्च पास्ट के साथ हुआ। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा 4 दिवसीय पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन श्री तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त, पटना ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर किया।

उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को हार-जीत की चिंता को छोड़कर खेलों में खेल भावना के साथ भाग लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और आप ही में से कल कोई एशियाड एवं ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है, इसलिए पूरी मेहनत करें उद्घाटन अवसर पर श्री वैभव, भा.प्र.से., सहायक समाहत्र्ता, श्री राकेश कुमार झा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, श्री राजकमल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), श्री राजेन्द्र कुमार, क्रीडा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक ने किया। सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय खिलाड़ी उद्यमिता सिंह ने खेलों में नियमों का पालन करने एवं खेल भावना से भाग लेने की शपथ दिलायी।

मुख्य अतिथि द्वारा बेहतर बैण्ड के लिए धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया प्रतियोगिता में पटना जिला के मान्यता प्राप्त मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक व बालिका खिलाड़ी एथलेटिक्स, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट, भारोत्तोलन, वुशू, कराटे, ताईक्वाण्डो, हाॅकी, हैण्डबाॅल, रग्बी, बास्केटबाॅल, योग तथा शतरंज खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

rdnews24.com
 

Top