•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आए भूकंप ने हाहाकार मचा दिया है

Blog single photo

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आए भूकंप ने हाहाकार मचा दिया है. इस भूकंप में नेपाल से दिल्ली तक झटके महसूस हुए. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी-बिहार में भी धरती हिली. इससे हड़कंप मच गया और लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. अब आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक ने भूकंप से भविष्य में खतरे की आशंका जताई है I कानपुर IIT के प्रोफेसर जावेद मलिक का कहना है कि एक ही जगह पर भूकंप आना चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि कम मैग्नीट्यूड के ज्यादा भूकंप आना एक बड़े भूकंप की आशंका भी है. नेपाल की तरह उत्तराखंड जोन भी एक्टिव है, वहां पर भी भूकंप आने की आशंका है. प्रोफेसर मलिक का कहना है कि ट्रेंड देखा गया है कि नेपाल में आने वाले भूकंप वेस्ट की तरफ बढ़ रहे हैं और अगर वेस्ट की तरफ बढ़ते हैं तो इसका इफेक्ट उत्तराखंड पर भी आएगा. तो आने वाले समय में एक बड़ा भूकंप उत्तराखंड में भी आएगा.

एक रिसर्च में यह भी सामने आया है कि मानसून के समय क्रैक्स में जब पानी जाता है तो उससे जो वाटर प्रेशर बनता है, उसकी वजह से भूकंप की आशंका बढ़ती जा रही है. आईआईटी कानपुर में एक प्रोजेक्ट के चलते फॉल्ट लाइंस को चिह्नित किया गया है, जहां भूकंप आने की आशंका है. स्टडी के तहत पता चला कि कितनी मैग्नीट्यूड का भूकंप आ सकता है. आईआईटी कानपुर की टीम ने ऐसी जगह को चिह्नित किया है, जहां भविष्य में प्लेट्स खिसक सकती हैं. इस रिसर्च से अर्बन डेवलपर और प्लानर्स को आसानी होगी. इस डाटा का इस्तेमाल करके यह पता चल पाएगा कि किन जगहों पर भारी कंस्ट्रक्शन और प्रोजेक्ट्स नहीं लाने हैं, ताकि भूकंप की आशंका और बड़े और नुकसान से बचा जा सके. रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top