•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुख्

Blog single photo

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात में महाप्रबंधक ने बिहार राज्य की महत्वपूर्ण रेल मंडलियों, यात्री सुविधा और विकास से जुड़ी पूर्व मध्य रेल की मंजूरी की प्रगति से सम्बंधित बातें हुईं
छठ महापर्व पर यात्री सुविधा, सुरक्षा और सुविधा रेल परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। महाप्रबंधक ने रेलवे के कार्यकलाप, यात्री सुविधा में सुधार के उपाय और रेल विकास आदि संबंधित विषयों पर मुख्यमंत्री से दिशानिर्देश चर्चाएं हुई। 

बालू ठेका से जुड़े विवाद में आरोपित लखीसराय के डीटीओ मोहम्मद जिया उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया. कैमुर के एसडीपीओ ने लखीसराय के कवैया थाना पुलिस के सहयोग से डीटीओ को गिरफ्तार किया. मोहम्मद जिया उल्लाह शेखपुरा के भी डीटीओ के चार्ज में थे. हाल में ही डीटीओ की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था.शुक्रवार को न्यूज4नेशन ने  बालू का ठेका दिलाने के नाम पर 40 लाख से अधिक रुपए ऐंठने खबर चलाई थी जिसके प्रशासन हरकत में आया और इस आरोप  में डीटीओ की गिरफ्तारी की गयी है

.बता दें लखीसराय के वर्तमान डीटीओ के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. आर्थिक अपराध इकाई ने जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया. इओयू की रिपोर्ट के बाद डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह,चचेरे भाई व होमगार्ड जवान के खिलाफ 28 अगस्त 2023 में केस दर्ज किया गया. भभुआ के पूर्व डीपीआरओ व वर्तमान में लखीसराय जिले के डीटीओ,चचेरे भाई व एक होमगार्ड पर कैमूर जिले में बालू घाट की बंदोबस्ती के नाम पर एक शख्स से चालीस लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है.

इस मामले में जब निगरानी की अदालत ने लखीसराय डीटीओ की अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर ली गई  ,कानून से नही बच सकते आर्थिक अपराध इकाई के एसपी ने 17 अगस्त 2023 को कैमूर के एसपी को पत्र लिखा था. जिसमें वर्ष 2017-18 में भभुआ जिले में पदस्थापित डीपीआरओ मोहम्मद जियाउल्लाह एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने का आदेश दिया था.

आर्थिक अपराध इकाई ने कैमूर एसपी को भेजे पत्र में कहा था कि आवेदक दीवान शहंशाह खान ने रोहतास के निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी वर्तमान में लखीसराय के डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह अंसारी एवं उसके चचेरा भाई पर साजिश के तहत प्रलोभन देकर 40 लाख रुपया बालू खदान बंदोबस्ती के नाम पर ठगी करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने 7 दिसंबर 2021 को पुलिस निरीक्षक संजय कुमार-2 को जांचकर्ता नियुक्त किया था. शिकायतकर्ता से मिले दस्तावेजों का सबूत भी उपलब्ध हो चुकी है ,बचने की गुंजाइश नही  RDNEWS की पहल

RDNEWS24.COM

Top