•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

कल अपनी चुप्पी तोड़ेंगे CM नीतीश

Blog single photo

कल अपनी चुप्पी तोड़ेंगे CM नीतीश ! बापू सभागार में आयोजित है कार्यक्रम...लाईव 'प्रचार' के लिए सरकार ने खोला 'खजाना' कब तक मीडिया से भागेंगे नीतीश जी पटना. विवादों में घिरने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप हो गए हैं. न मीडिया से बात कर रहे और न कार्यक्रम को ही संबोधित कर रहे. वे मीडिया से बात नहीं करें, इसके लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगी है. मुख्यमंत्री अगर सार्वजनिक कार्यक्रम में जा रहे हैं तो करीबी मंत्री उन पर नजर रख रहे. कई ऐसे मौके आए जब मंत्री विजय चौधरी, संजय झा और अशोक चौधरी ऐसा करते दिखे. बड़ा सवाल यही है कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कब तक ऐसा करेंगे, यानि न मीडिया से बात करेंगे और न किसी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे ?

16 नवंबर को उद्योग विभाग का कार्यक्रम है. उसमें नीतीश कुमार शामिल होने वाले हैं. ऐसे में क्या नीतीश कुमार कल अपनी चुप्पी तोड़ेंगे, या फिर उद्घाटन कर बिना संबोधन के ही वापस लौट जाएंगे ? मुख्यमंत्री इन दिनों जुबान खोल रहे तो कुछ ऐसा बोल जा रहे या फिर ऐसी गतिविधि दिखा रहे जिससे वे विपक्षी नेताओं के बातो में आ जा रहे है उद्योग विभाग के कार्यक्रम में अपनी चुप्पी तोड़ेंगे मुख्यमंत्री 16 नवंबर को उद्योग विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत प्रथम किस्त वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इसके लिए बापू सभागार को बुक कराया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनाए गए हैं. जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी,जमा खान, रत्नेश सदा, अनिता देवी विशिष्ट अतिथि बनाए गए हैं. उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम को लाईव प्रसारित करने का भी पूरा बंदोबस्त किया है. प्रचार करने के लिए दो क्षेत्रीय चैनलों से करार किया है. यानि नीतीश कुमार के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण के लिए खजाने का मुंह भी खोला जाएगा
सेक्स ज्ञान और मांझी को तू-तड़ाक करने के बाद नीतीश का मौन धारण !

विधानमंडल में सेक्स ज्ञान और मांझी को तू-तड़ाक करने के बाद मुख्यमंत्री पूरी तरह से मौन हैं. न मीडिया से बात कर रहे और न सार्वजनिक कार्यक्रम में बोल रहे. नालंदा दौरे के दौरान जैन समुदाय के कार्यक्रम को भी बिना संबोधित किए, सिर्फ उद्घाटन कर ही वापस लौट गए थे. विवादों में फंसने के बाद सीएम नीतीश कई राजकीय समारोह में शामिल हुए. लेकिन मीडिया से दूर रहे. मंगलवार को वे राजकीय समारोह में भाग लेने के बाद मीडिया के सामने कमर तक झुककर हाथ जोड़ा, फिर जोड़े हाथ को बाएं-दाएं घुमाकर पत्रकारों का अभिवादन किया और चुपचाप निकल गए थे. आज  बुधवार को भी सीएम नीतीश एक बार फिर मीडिया से दूरी बनाते दिखे. बिरसा मुंडा की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों की ओर बढ़े. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हम आपका सम्मान करते हैं. हालांकि एक बार फिर से सीएम नीतीश ने मीडिया से किसी प्रकार की बात करने की जहमत नहीं उठाई. वे हाथ जोड़कर अभिवादन करने के बाद वहां से बिना कोई बात किए निकल गए I

RDNEWS24.COM

Top