•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बक्सर : नशा मुक्ति को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा आज एक दिवसीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन क

Blog single photo

बक्सर : नशा मुक्ति को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा आज एक दिवसीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता में शामिल लोगों को तीन हिस्से में बांटकर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई पहले राउंड में 11 नंबर लख से लेकर महदह पुल तक जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, डीडीसी महेंद्र पाल समेत तमाम जिला प्रशासन के अधिकारियो ने मीडिया संग दौड़ लगाई. दूसरे राउंड में जिले वासियो के संग छात्रो ने इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया वही तीसरे राउंड में छात्राओं संग आधी आबादी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस नशा मुक्ति मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में जिलेवासियों की उपस्थिति को देखकर जिलाधिकारी समेत तमाम जिला प्रशासन केअधिकारी गदगद रहे क्या कहते है

DM साहब इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने पहुँचे जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि इस नशा मुक्ति के खिलाफ जिलेवासियों की इतनी बड़ी तादाद में उपस्थिति अपने आप में एक बड़ा संदेश है जिला प्रशासन के साथ मीडिया के अलावे छात्र-छात्राओं एवं जिलेवासियों के बीच यह हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कराया जा रहा है. बिना आम जनमानस की सहभगिता के बिहार प्रदेश को नशा मुक्त नही बनाया जा सकता है. पूरे जिलेवासियों से अपील है कि वह इस बुराई को त्यागकर एक सुंदर और ख़ुशनुमा माहौल बनाये जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके   गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही अधिकांश युवा पीढ़ी दूसरे मादक पदार्थ की जद में आते जा रहे हैं.

आज शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों में हेरोइन और गाजा का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है. इस जिले के साथ पूरे प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी ने एक संकल्प के साथ आज मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया. जिससे कि लोग इस बुराई से तौबा कर सके. जिला प्रशासन के इस पहल को लोगों ने खूब सराहा I

RDNEWS24.COM

Top