•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

(संजय वर्मा) बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे रणविजय सिंह

Blog single photo

(संजय वर्मा) बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया 2025 में बेटिकट होंगे ठीक उसी तरह जब दो टर्म भाजपा के विधायक रहे डॉ विनोद यादव का भाजपा में टिकट काट दिया था जबकि टिकट काटने का कोई आधार नहीं था यह सवाल इसलिये उठ रहा कि पार्लीपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के युवा सुपुत्र अभिमन्यु यादव बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक रूप से खूब जोर शोर से सक्रिय हैं हर सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में लगातार हिस्सा ले रहे उनके कार्यक्रमो में खासकर युवाओं की भीड़ खूब जुटती है अभिमन्यु यादव के समर्थकों ने दावा किया है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है

कि आप चुनावी तैयारियों में अभी से लग जाओ भाजपा तुम्हे हर कीमत पर टिकट देगी समर्थकों के दावे अपनी जगह है पर अभिमन्यु यादव की सक्रियता अकारण नहीं बिन सिर पैर के कोई यू ही पूरे जोश खरोश से जनता के दुख दर्द में शामिल नही होता। डॉ विनोद यादव का टिकट बिन वजह कट सकता है तो फिर रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया का क्यों नहीं वैसे यह सवाल तो अपनी जगह वाजिब ही है खैर देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा अभिमन्यु यादव को टिकट देगी या अपने पुराने चेहरे लल्लू मुखिया को चुनावी अखाड़े में उतारेगी ..... रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top