•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

मद्य निषेध उत्पाद एव निबंधन विभाग व जिला प्रशाशन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान मे नशा मुक्त  

Blog single photo

मद्य निषेध उत्पाद एव निबंधन विभाग व जिला प्रशाशन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान मे नशा मुक्त  बिहार हाफ  मेराथन का आयोजन मधुबनी नगरनिगम क्षेत्र के रांटी चौक से रामपट्टी तक किया गया !इस हाफ मैराथन मे काफी  संख्या  मे !स्कूली बच्चो ने  भाग लिया !मधुबनी जिला पदाधिकारी ने  हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया !जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा  ने बताया की सरकार द्वारा लागू मद्य निषेद कानून के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है !लोगो को नशा जैसे सामाजिक बुराई  से दूर रहने के प्रति जागरूक होंगे !जिला पदाधिकारी ने इस हाफ  मैराथन मे  विजय हुए प्रथम तीन प्रतिभागी को ईनाम व  प्रशस्ति  पत्र प्रदान किया I नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 18वी वाहिनी स.सी.ब, राजनगर द्वारा आयोजित निःशुल्क 14 दिवसीय मछली पालन प्रशिक्षण का शुभारम्भ I

आज दिनांक- 22.11.2023 को 18वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल राजनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 50 सीमावर्ती युवा हेतु 14 दिवसीय मछली पालन व्यवसायिक प्रशिक्षण सीमा चौकी अरनामा और सीमा चौकी पिपराही के कार्यक्षेत्र में दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ किया गया I इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है  ताकि सीमावर्ती युवा आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें |    इसके अलावा 18वी वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं एवम जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता  तथा भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है I

आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के दौरान 18वी वाहिनी के उप कमान्डेंट श्री अमित कुमार कुशवाहा द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता  बनी रहे  I

RDNEWS24.COM

Top