•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार की अभी की राजनीति के ‘कृष्ण बनाम कंस’

Blog single photo

बिहार की अभी की राजनीति के ‘कृष्ण बनाम कंस’ के आभासी युद्ध से झलकती यादवी जनाधार में टूट की आशंका से उबरने के लिए नित्यानंद राय को लक्षित कर लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने एक बड़ा बयान दिया. केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) इस युद्ध में एक पक्ष के ‘सेनापति’ हैं. यादव समाज से आते हैं. उजियारपुर से भाजपा के सांसद हैं. लगातार दो बार निर्वाचित हुए हैं. गोवर्द्धन पूजा के दिन एक कार्यक्रम में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि नित्यानंद राय खूब कूद रहे हैं. अपने बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को उजियारपुर में उतार देंगे तो वह चारो खाने चित हो जायेंगे. लालू प्रसाद का बयान भाजपा के पटना में आयोजित ‘यादव जुटान’ के संदर्भ में आया. गया संदेश यादव जुटान में परिवारवाद (familism) को लेकर भाजपा के यादव नेताओं- नित्यानंद राय, रामकृपाल यादव, नवलकिशोर यादव आदि ने लालू प्रसाद को खूब कोसा

नित्यानंद राय के बारे में लालू प्रसाद ने ऐसा मजाक में कहा या इसमें गंभीरता भी थी, यह एक अलग विषय है. उनके बयान से लोगों में संदेश यही गया कि उजियारपुर में उनके ही परिवार का कोई सदस्य नित्यानंद राय को पछाड़ जीत हासिल कर सकता है. अश्वमेघ देवी, आलोक मेहता, विजय कुमार चौधरी आदि कोई नहीं. लालू प्रसाद बोलने को तो ऐसा बोल गये, लेकिन पूर्व के संसदीय चुनावों में इस परिवार के उम्मीदवारों के हस्र पर नजर डालें तो इसे उनका दंभ ही कहा जा सकता है, और कुछ नहीं. दोनों में से परास्त होंगे ।

RDNEWS24.COM

Top