•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना के बाद पूर्णिया में इसकोंन मन्दिर बनेगा

Blog single photo

पटना के बाद पूर्णिया में इसकोंन मन्दिर बनेगा, पर्यटकों के लिए खुश खबरी आइये। बिहार में एक-एक इंच जमीन मायने रखता है, जमीन के लिए खूनी संघर्ष होता है. चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, वह जमीन छोड़ना नहीं चाहता. नेताओं- अफसरों में जमीन को लेकर गजब की लिप्सा रहती है. वैध-अवैध तरीके से कमाई संपत्ति को अफसर-नेता जमीन में ही लगाते हैं.

यहां तो मठ -मंदिर की जमीन कब्जा करने से भी लोग पीछे नहीं हटते. लेकिन इसी बिहार में कुछ ऐसे भी शख्स हैं, जो जमीन दान में दे देते हैं. वो भी एक-दो कट्ठा नहीं बल्कि बीघा में. बिहार के जाने-माने उद्योगपति और सूबे में सबसे खुबसूरत टाउनशिप बसाने वाले पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने रिकार्ड बना दिया. उन्होंने इस्कॉन मंदिर निर्माण के लिए तीन बीघा जमीन दान करने की घोषणा कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. पनोरमा ग्रुप के सीएमडी की इस पहल से इस बात की पुष्टि हो गई कि अगर सही और सामाजिक काम हो तो संजीव मिश्रा जैसे शख्स मिल ही जाते हैं.........रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top