•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

PATNA: बिहार पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है

Blog single photo

PATNA: बिहार पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. राजन सिन्हा जिन्हें 19 अक्टूबर 2023 को स्टाफ ऑफिसर के रूप में प्रोन्नति दी गई थी, अब उसमें सुधार किया गया है. उन्हें डिमोट कर अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया. इस संबंध में गृह विभाग ने अपने आदेश में संशोधन किया है. अब राजन सिन्हा एएसपी के रूप में काम करेंगे. हालांकि स्टाफ ऑफिसर के रूप में मिले वेतन की राशि की वसूली नहीं होगी नुरूल हक बने एएसपी 

इसके अलावे वरीय पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक को भी अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है. नुरूल हक वर्तमान में बिहारशरीफ के एसडीपीओ हैं. गृह विभाग की अधिसूचना में कृष्ण कुमार सिंह, आलोक रंजन, कुमार इंद्र प्रकाश और पंकज कुमार को भी अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया ।

RDNEWS24.COM

Top