•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

राजधानी पटना के बाकरगंज में बीते शुक्रवार को एसएस ज्वेलर्स में लूट

Blog single photo

राजधानी पटना के बाकरगंज में बीते शुक्रवार को एसएस ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया जिस सफल उद्बोधन खाते हुए 35 किलो स्वर्ण आभूषणों में से 9 किलो से ज्यादा सहित लूटे गए रुपए को बरामद किया है बरामदगी के साथ-साथ घटना में शामिल सभी कुल 5 अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही इस लूट कांड की घटना का मुख्य सरगना नीतीश कुमार बताया जाता है जो कि जहानाबाद का रहने वाला है और उसके पिता वहां ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं मामले का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों बताया है कि नितेश को छोड़ बाकी चार अपराधी बाकी चार अपराधियों का अपराधिक इतिहास काफी लंबा-चौड़ा रहा है वहीं पुलिस ने इनके पास से भारत सरकार का होलोग्राम लगा एक फॉर्च्यूनर एक eon कार और 5 बाइक को बरामद किया है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि यह सभी बाइक और कार चोरी किए गए थे वही उसकी बरामदगी सोनू के पास से किया गया है सोनू लगभग 7 बार जेल की हवा खा चुका है और शातिर अपराधियों में शुमार रखता है पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, 1देसी कट्टा दो मैगजीन  और 13 जिंदा कारतूस के साथ साथ लूट के दरमियान लूटे 4 मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि भारत सरकार फॉर्चूनर कार का इस्तेमाल सोने को खाने में झारखंड और बंगाल जाकर किया करते थे सोचने वाली बात यह है कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की गई फॉर्च्यूनर कार आखिर इतने दिनों तक सड़कों पर दौड़ती रही और पुलिस की निगाह से कैसे बच गई हालांकि मामले का सफल उद्बोधन पटना पुलिस ने कर तो दिया है बावजूद इसके अगर देखा जाए तो 35 किलो सोने में से महज 9 किलो की बरामद की है पटना पुलिस कर पाई है वही बाकी बचे आभूषणों के बारे में पटना एसएसपी ने बताया है कि दुकानदार द्वारा उचित कागजात देने पर बाकी बचे जेवरात को खोजने में मदद मिलेगी ।

Top