•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

राज्य का व्यवसायी वर्ग पर्यटन नीति की योजनाओं का उठाएं लाभ

Blog single photo

राज्य का व्यवसायी वर्ग पर्यटन नीति की योजनाओं का उठाएं लाभ : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मुलाकात की। दलाई लामा पिछले कुछ हफ्तों से बोधगया में प्रवास कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने तिब्बती मठ में आध्यात्मिक नेता से मुलाकात की। तिब्बती आध्यात्मिक नेता से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता महाबोधि मंदिर गये और पूजा-अर्चना की। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को गया जिले के बोधगया पहुंचे। यहां उन्होंने धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा उन्होंने टूर ऑपरेटर्स एवं होटल संचालकों के साथ पर्यटन नीति पर चर्चा की। तेजस्वी ने कहा कि बोधगया मोक्ष और ज्ञान की धरती है, यहां पूरी दुनिया से विभिन्न आर्थिक वर्गों के लोग आते हैं।

इस कारण यहां सभी स्तर की सुविधाओं के निर्माण की आवश्यकता है। अभी बिहार सरकार पर्यटन केंद्रों पर सुविधाओं को बेहतर करने पर जो जोर  दे रही है पर्यटन नीति पर चर्चा बैठक में उन्होंने व्यवसायी वर्ग से पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए उद्योग लगाने और पर्यटन नीति के तहत मिलने वाले अनुदान राशि का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यवसायी वर्ग आगे बढ़ेंगे तो बिहार आगे बढ़ेगा, प्रदेश की तरक्की होगी। इस कारण न केवल होटल निर्माण बल्कि थीम रेस्तरां व पार्क, मेडिटेशन सेंटर, गोल्फ कोर्स आदि बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये तक के अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग पर्यटकों को राज्य में ज्यादा दिनों तक ठहरा सकें, इसको लेकर काम सरकार कर रही है ।

RDNEWS24.COM

Top