•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

अनुमंडल के सभी गांवों में लगेगा बिजली विपत्र सुधार शिविर

Blog single photo

बेनीपट्टी

अनुमंडल के सभी गांवों में लगेगा बिजली विपत्र सुधार शिविर !

कैम्प लगने से जहां ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर होगी वहीं बकाया राजस्व की भी वसूली हो सकेगी ! 16 जनवरी से 31 मार्च तक अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी गांवों में विद्युत विपत्र सुधार शिविर सह राजस्व वसूली कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार का निर्देश बिजली कम्पनी के तरफ से सभी आपूर्ति प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंताओं को दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि गांव-गांव में कैम्प के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार माइकिंग, स्थानीय समाचार पत्रों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाए।

साथ ही सभी कोटि के अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि प्राप्त शिकायतों का समाधान भी कैम्प में ही कर दिया जाए। कैम्प में विपत्र सुधार नहीं होने पर अधिकतम सात दिनों के अंदर सुधार कर उपभोक्ता को हस्तगत कराया जाए। कैम्प में कनीय विद्युत अभियंता, कर्मचारी, बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर भी मानव बलों के साथ उपस्थित रहेंगे। बताते चलें कि यदि ग्रामीण उपभोक्ता समय पर ऑनलाइन बिजली बिल जमा करते हैं तो उन्हें कम्पनी के तरफ से ढाई प्रतिशत का छूट दिया जाता है वहीं विलंब से बिजली बिल जमा करने वालों पर प्रति माह डेढ़ प्रतिशत ब्याज के साथ दंड देना पड़ता है। गांवों में विद्युत विपत्र में सुधार के लिए कैम्प लगने से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की समस्याएं तो दूर होगी ही साथ ही कम्पनी भी अपने बकाए राजस्व की अधिकतम वसूली कर सकेगी।

Top