•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

पटना श्री कुमार रवि ने मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के संचालन एवं प्रबंधन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा है।

Blog single photo

पटना, मंगलवार, 23 जनवरी, 2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, शासी निकाय, मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा, पटना श्री कुमार रवि ने मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के संचालन एवं प्रबंधन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा है। वे आज इसके शासी निकाय की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा एक ऐतिहासिक संस्थान है। इसके सफल संचालन के लिए सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा।

उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मार्ग-निर्देशों के अनुरूप मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा का कार्य सुनिश्चित करने को कहा। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा में शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक के रिक्त पदों के विरूद्ध पदस्थापन हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन प्राप्त करते हुए नियमानुसार अधियाचना भेजी जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान के भवनों के जीर्णोंद्धार, मरम्मति तथा रंग-रोगन के लिए प्रावधानों के अनुसार उप स्थापित किया जाना चाहिए।

RDNEWS24.COM

Top