•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से राजभवन में विमर्श के उपरांत राज्य के छः विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की

Blog single photo

23 जनवरी, 2024:- माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्च कमिटी की अनुशंसा के आलोक में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से राजभवन में विमर्श के उपरांत राज्य के छः विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की। एल॰एन॰ मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति के पद पर प्रो॰ संजय कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है।

वे प्रिंसिपल, टीएनबी कालाज,भागलपुर हैं। के॰एस॰डी॰ संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति के पद पर प्रो॰ लक्ष्मी निवास पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। वे केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, मुम्बई में प्रोफेसर हैं। बी॰एन॰ मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति के पद पर प्रो॰ बिमलेन्दु शेखर झा को नियुक्त किया गया है। वे एलएनएमयू के रिटायर प्रोफेसर हैं। बी॰आर॰ए॰ बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति के पद पर प्रो॰ दिनेश चन्द्र राय को नियुक्त किया गया है।बे बीएचयू के प्रोफेसर हैं।

जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति के पद पर प्रो॰ परमेन्द्र कुमार बाजपयी को नियुक्त किया गया है।वे केन्द्रीय विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रोफेसर हैं। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति के पद पर प्रो॰ शरद कुमार यादव को नियुक्त किया गया है। वे पं.दीनदयाल उपाध्याय वेटेनरी विश्वविद्यालय, मथुरा में हैं नवनियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा। इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी I

RDNEWS24.COM

Top