•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

शराब के धंधेवाजों के ऊपर सशस्त्र सीमा बल  द्वारा कसी जा रही है नकेल 

Blog single photo

शराब के धंधेवाजों के ऊपर सशस्त्र सीमा बल  द्वारा कसी जा रही है नकेल 
दिनांक 28/03/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी के इलाके में  सशस्त्र सीमा बल के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है, इसी क्रम में निरीक्षक समान्य लोकेंदर कुमार  समवाय प्रभारी कमला के निर्देशानुसार निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024  को मध्य नजर रखते हुए विशेष गश्ती दल जिसकी अगुवाई मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार कर रहे थे।

विशेष गश्ती दल  द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 275/15 से लगभग 80 मीटर  भारतीय क्षेत्र की तरफ नेपाल से भारत लायी जा रही  नेपाली शराब (गोरब सोफ़ी)   300  एम. एल. -63 बोतलों के साथ शराब धंधेवाज, जितेंद्र सदा, (उमर 45 वर्ष)  सुपुत्र गुलाम सदा , निवासी- डेंजर टोला, जयनगर टाउन,वार्ड नंबर -13, पुलिस स्टेशन +डाकघर -जयनगर ,जिला मधुबनी  (बिहार) को जब्त कर गिरफ्तार किया है। जब्त की गई  शराब की बोतलों, और गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्यवाही  हेतु देवधा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है ।

भारत नेपाल सीमा पर लोकसभा चुनाव-2024  को मध्य नजर रखते हुए तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है और  आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ताकि शराब का उपयोग लोकसभा चुनाव-2024  में मतदातों को लुभाने के लिए न किया जा सके । श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं  वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत में लोकसभा चुनाव-2024 होने जा रहे है

जिसको मध्यनजर रखते हुए  नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, अगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो‌ इस लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा चुनावों को लेकर सीमावर्ती इलाकों में काफी सघन रूप से जांच पड़ताल की जा रही ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया  जा सके ।

RDNEWS24.COM

Top