•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बीजेपी ने बागियों पर की कारवाई ,

Blog single photo

बीजेपी ने बिहार विधान परिषद चुनाव में बगावत करने वाले पार्टी के 2 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पूर्व एमएलसी सच्चिदानंद राय और सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान के बेटे रविशंकर पासवान को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. सच्चिदानंद राय स्थानीय निकाय के तहत होने वाले चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि रविशंकर पासवान ने रोहतास से बीजेपी प्रत्याशी संतोष सिंह के खिलाफ ताल ठोक दी है.

बीजेपी ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के आदेश पर प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने कार्रवाई के संबंध में पत्र जारी किया है. इस कार्रवाई के संबंध में जारी लेटर को लेकर पार्टी ने कहा है कि सच्चिदानंद राय स्थानीय निकाय के तहत होने वाले चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. सच्चिदानंद राय का यह कार्य पार्टी विरोधी है. ऐसा करना अनुशासन के खिलाफ है. इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. ऐसे में पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के आदेशानुसार छह साल के लिए पूर्व एमएलसी

पासवान के बेटे पर भी गाज

वहीं, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविशंकर पासवान पर भी एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के साथ पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगा है. रविशंकर पासवान ने रोहतास से बीजेपी प्रत्याशी संतोष सिंह के खिलाफ ताल ठोक दी है. इसी को लेकर रविशंकर को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. रविशंकर पासवान बीजेपी छेदी पासवान के बेटे हैं. छेदी पासवान सासाराम लोकसभा सीट से सांसद है रिपोर्ट रीता सिंह

Top