•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

लालू , राबड़ी के ठिकानों के बाद C M नीतीश ने बुलाई बैठक खास

Blog single photo

 बिहार की सियासत अचानक से शुक्रवार की सुबह से ही गर्मा गई जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सुबह सुबह CBI की टीम ने रेड कर दिया. जैसे ही ये ख़बर सार्वजनिक हुई बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है. रेड पर तमाम राजनीतिक पार्टियों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. लेकिन, इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास एक अने मार्ग में शाम को बैठक बुला ली है. अचानक JDU कोटा के तमाम मंत्रियों के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष को भी बुलावा भेजा और बैठक में शामिल हो  CM नीतीश के बेहद करीबी हरेंद्र सिंह के बेटे की शुक्रवार को शादी थी। आरा में शादी समारोह का आयोजन था। शादी में आरसीपी सिंह और नीतीश दोनों शामिल हुए, लेकिन दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बनाई रखी। दोनों एक ही जगह बैठे लेकिन बीच में मंत्री अशोक चौधरी बैठे रहे। दोनों के हाव-भाव से दिख रहा था कि रिश्ता अब पहले वाला नहीं रहा। इससे पहले आरसीपी सिंह सीएम नीतीश के साथ साये की तरह रहते थे। लेकिन केंद्र में मंत्री बनने के बाद से ही सीएम नीतीश से उनकी दूरी बढ़ती गई। 
पटना. बिहार में पांच सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर जेडीयू में भीतर ही भीतर घमासान है। अटकलें लगायी जा रही है कि इस बार जदयू से केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह को टिकट नहीं मिलने वाला है। शुक्रवार को सीएम नीतीश ने जेडीयू कोटे के मंत्रियों व विधायकों को बुलाकर राज्यसभा उम्मीदवारी पर चर्चा की। जेडीयू नेताओं ने उम्मीदवार चयन के लिए सीएम नीतीश को अधिकृत कर दिया। इसके बाद शाम की जो तस्वीर दिखी वो यह बताने के लिए काफी है कि नीतीश-

Top