•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

SVU की टीम ने कई ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी कर रही है.

Blog single photo

पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. SVU की टीम ने कई ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई शैलेंद्र भारती के कई ठिकानों पर की है. पद का दुरुपयोग कर 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपए अधिक अर्जित करने में केस दर्ज हुआ है. शैलेंद्र भारती के कार्यालय और आवास पर SVU की टीम ने कार्रवाई की है.इनके बैंक दस्तावेज व अन्य निवेश  की जांच चल रही है. भारती 2002 से सरकारी सेवा में पदस्थापित हैं. विशेष निगरानी इकाई के मुताबिक करीब 20 वर्षों से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शैलेंद्र भारती विभि‍न्‍न पदों पर रहते हुए अकूत संपत्ति जमा की है. गैरकानूनी ढंग से उन्‍होंने एक करोड़ 20 लाख, 19 हजार 837 रुपये की संपत्ति जमा की है. कोर्ट से सर्च वारंट लेकर उनके पटना स्थित आवास और सचिवालय स्थित

Top