•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार में मिले 134 नए संक्रमित ,बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक

Blog single photo

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हो पा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 133 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 80 नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी पर लगी रोक 12 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सोमवार को निर्देश जारी किया.
सभी विभागों के सचिव, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, डीएम व एसएसपी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के प्रसार एवं संक्रमण दर में हो रही वृद्धि को देखते हुए एइबीएएस एवं बीबीएएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था पर लगी रोक को अस्थायी रूप से 12 जुलाई तक बढ़ायी गयी है. इससे पहले 13 जून 2022 को दो हफ्तों के लिए अस्थायी रोक लगा दी गई है ।

Top