•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

CBI से लगlई गुहार,

Blog single photo

राजनेताओं की बात करे ता मंत्रायल में खोटाला ,पूरे विभाग में घोटाला ,क्या बात है ,जनता गुमराह हो ,जंगल राज रहे उंन्हे तो AC से नींद कहा ,पूरे दियारा क्षेत्र गंगा माँ की गोद मे जनता वेघर हो रही है ,कभी कोई मीडिया कहने से डर रही है ,जंगल राज में हमे  सच्ची news कहा ,सिर्फ दलाली मीडिया हो गई है ,सभी मीडिया से निवेदन है कि आप लोग चतुकर्ता से बचे और निष्पक्ष  समाचार संकलन कर news लिखे ,मीडिया को किसी से डरने की बात नही है ,journalist की अबाज में आवाज नही होती है ,ओर लाठी भी टूट जाती है ।

प्रेस मीडिया के माध्यम से कहना चाह रही हु की लालू के परिवार जनता मूर्ख प्रशाशन रबर स्टाम्प बनी है आखिर केओ कानून ,की झज्जिया उड़ाई ur रही है , नेता घोटाला त जिंदगी करे ,और CBI से गोहार लगाए ,जिंदगी लालू जी को बीत गया जेल में और तेजस्बी महागठबंधन की सरकार पर इतना गुमान ,क्या बात है  सारे विभाग में बाप् चोरी किया और चले है दूध भात की बात करता है सर्म आनी चाहिए ,उप मुख्य मंत्रीको न्याय की बात करता है ,करप्ट नेता ,घराने ,सारी प्रोपटी परिवार के नाम कर लिया ,लालू के लाल जनता को भभक दिख रहा है और जो बचा है लूटने के लिए ,हो जाये सावधान ,ओर सतर्क l

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इलाज कराने के लिए सिंगापुर जाना है। 24 सितम्बर को सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका अपाइंटमेंट भी फिक्स हो गया है। मगर उनके पास सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट नहीं है। चारा घोटाला के मामले में लालू प्रसाद का पासपोर्ट सीबीआई ऑफिस में जमा है। CBI कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है। अब इस मामले पर 16 सितंबर को सुनवाई होगी।

डॉक्टर के अप्वाइंटमेंट के आधार पर लालू प्रसाद यादव ने कोर्ट से अपील की है कि उनका पासपोर्ट उन्हें वापस किया जाए। अधिवक्ता प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आवेदन पर सीबीआई की ओर से पक्ष रखा जायेगा तत्पश्चात न्यायालय इसमें फैसला देगा। सुनवाई होने के बाद यह तय होगा कि लालू प्रसाद यादव इलाज कराने के लिए सिंगापुर जा पाएंगे या नहीं।लालू यादव को किडनी का इलाज के लिए सिंगापुर जाना है। 24 सितंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में उन्होंने अपॉइंटमेंट लिया है लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण वह बिना अदालत की इजाजत के विदेश नहीं जा सकते।” पिछले महीने सिंगापुर जाना था इसके लिए पास्पोर्ट जरूरी है l ..RDNEWS24.COM

Top