•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

निगरानी की तिमको बड़ी सफलता ,आवास सहायता राशि मे घुस लेते पकड़ गए पदाधिकारी ,

Blog single photo

पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार का सच जनता के सामने  रखा, जानिए ,की मनरेगा में मात्र दस प्रतिशत काम होता है वाकई राशि का बन्दर vat किया जाता है आवास योजना में दलालों एवं अधिकारी के दु धारू गाय समान है आवास सहायता तो यएक मोहरा है ,रु तो महाजन तक पहुच रहा है ।

मोकामा की घटना है आवास सहायता योजना निगरानी विभाग ने घुस लेते स्टाप को पकड़ा ,कोई भी व्यक्ति हो आवास योजना का लाभ ले सकते है ,30 हजार की रकम  पिश  तय है ,करोड़ पति भी आएंगे उंन्हे 30 रु आवास योजना  पदधिकारी को जमा करें ,योजना का लाभ ले ,क्या बात हैं,अप्रधनहीँ अपराध , इसे आप जनताकभीगौर किया है ये केओ हो रहा है ,अनपढ़ नेता ,शिक्षाबिहिं जनता ,अपशोस ,आखिर इसकी कौन जिम्म्मेबार ,अपनी मत vote पढे लिखे ,बिना दागी को दे l

पटना में जिला के प्रखंड कार्यालय मोकामा के ग्रामीण आवास सहायक राजेश कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी की इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कम मचा गया है. फिलहाल टीम आवास सहायक को गिरफ्तार कर l ...RDNEWS24.COM

Top