•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

रामकृष्ण थाना क्षेत्र अंतर्गत जगनपुरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल चोरी ,

Blog single photo

रामकृष्ण थाना क्षेत्र अंतर्गत जगनपुरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल चोरी के हंगामे के मामले में सोमवार को पेट्रोल पंप के मालिक हर्षवर्धन नारायण ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया । जिसमें डॉ अपूर्व सिन्हा नारायण ने पत्रकारों से बातचीत के दरमियान फ्यूल चोरी के आरोप को पूरी तरह निराधार बताया । श्रीमती नारायण का कहना है कि कुछ उपद्रवी असामाजिक सोची समझी साजिश बताया जाता है ।

ना सिर्फ ‘ नारायण वर्धन फ्यूल स्टेशन ‘ की छवि बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया बल्कि फ्यूल स्टेशन बंद करवाने की सोच दबंग उपद्रवी रखते हैं , और इसी को अंजाम देने के लिए गुरुवार की देर शाम को फ्यूल कम देने के आरोप लगाकर तमाशा किया गया व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल इस संदर्भ में आपको बताते चलें कि फ्यूल मापक में हम लोग बिल्कुल योग्य हैं l

माननीय जिलाधिकारी से भी परमिशन सर्टिफिकेट भी हमारे पास है । जो कुछ भी वीडियो वायरल हो रहा है वो एडिटेड है इसलिए मीडिया कर्मी सहित जनता से अपील है उस पर ध्यान ना दें । आपको बताते चलें कि हर्षवर्धन नारायण शुरू से ही समाजसेवी का कार्य करते आ रहे हैं , साथ ही कोरोना संक्रमण में भी जनता के साथ थे l

Top