•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बालू माफिया और अपराधियों को नियंत्रण करने में बिहटा व मनेर पुलिस विफल ,

Blog single photo

 सरकार ने बालू खनन पर रोक लगा रखी है लेकिन बदस्तूर सोन नदी से बालू का अवैध खनन जारी हैं । इसको लेकर बालू माफिया और अपराधियों का गिरोह आमने-सामने हैं । पटना जिले के सोन तटवर्तीय इलाके अमनाबाद और कटेसर में अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर सैकड़ों राउंड गोलीबारी की सूचना हैं । इसमें चार लोगों की मौत हुई है  ।

बालू माफिया और अपराधियों को नियंत्रण करने में बिहटा एवं मनेर पुलिस विफल साबित हो रही हैं । अवैध खनन को लेकर लगातार गोलीबारी हो रही हैं । इसमें जख्मी होना तो आम बात है दर्जनों की जान तक जा चुकी हैं ।

गुरुवार को बिहटा-मनेर सीमा के सोन तटवर्तीय क्षेत्र अमनाबाद एवं कटेसर में अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर निपेन्द्र मुखिया ,शत्रुध्न राय, व मनोहर राय मुकेश सिंह के बीच सैकड़ों राउंड फायरिंग होने लगी । इसमें चार लोगों की मौत हो गयी है । गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत का आलम है बड़ी घटना से इंकार भी नही किया जा सकता है l

RDNEWS24.COM

 

 

Top