•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार में डेंगू की भयावता बढ़ती जा रही, सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाये ,

Blog single photo

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने आज एकबार फिर डेंगू को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में डेंगू की भयावहता बढ़ती जा रही है और स्वास्थ्य विभाग के सत्ता पा कर जनता की दुख बीमारी भूल गए है उंन्हे सत्ता की नशा लग गई है और नसे में चूर होकर बिहार के8 जनता को बर्वाद होते देख रहे है और आँख में काली पटिया बांध रखी है l

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में डेंगू के 3500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें पटना में 23 सौ से अधिक डेंगू पीड़ित मिले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के डेढ दर्जन जिलों में डेंगू लोगो को डराने लगा है।
उन्होंने कहा कि आज जांच की संख्या बढ़ाने की जरूरत है जबकि हकीकत है कि लोगों की जांच नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में निजी अस्पतालों में जांच के लिए 1400 से 2400 रुपये वसूले जा रहे हैं और विभाग आंखें मूंदे है। उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल सभी जिलों के अंदर सरकारी अस्पतालों में डेंगू सीरो वायरस संक्रमण की जांच की व्यवस्था करें l

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में एंटी लारवा रसायन का नियमित छिड़काव करने की जरूरत है। दवा, ब्लड आदि की व्यवस्था सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड के अस्पतालों में उपलब्ध कराने की जरूरत है।सभी ब्लड बैंक को अलर्ट किया जाए रक्तदान और प्लेटलेटस को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत नियम की व्यवस्था समुचित रूप से करे सरकार चालक बने l

RDNEWS24.COM

Top