•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

अभिषेक अग्रवाल के फर्जी कॉल पर आईपीएस ,

Blog single photo

अभिषेक अग्रवाल के फर्जी कॉल पर आईपीएस आदित्य कुमार की गलतियों पर पर्दा डाल क्लीन चिट देने वाले बिहार के डीजीपी एसके सिंघल खुद फंस गए हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डीजीपी के बचाव में उतर गए हैं. नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘बेचारे DGP दो महीने में रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने डीजीपी सिंघल को माफ कर दिया है. बता दें कि बिहार के डीजीपी एसके सिंघल दिसंबर में रिटायर होने वाले हैं.”इस बात की जानकारी मिली है कि कोई गलत फोन कर रहा है.

बेचारे डीजीपी को कोई गलत आदमी का कॉल लग गया था. जब इसकी जांच हुई तो पता चला कि फर्जी आदमी है. कभी कोई गलती हो गई और उसका अहसास उन्हें हो गया तो अब ध्यान नहीं देना चाहिए. इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि अरे भाई यह कौन महीना है, यह अक्टूबर है. वह जल्द रिटायर होने वाले हैं.” –   नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, उन्हें बचाव पक्ष रखा अपराध ही अपराध सरकार फेल है बिहार के सियासद खतरे में.

RDNEWS24.COM

Top