•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

Blog single photo

 दूसरी तरफ, अक्‍सर जिम्‍मेदार अफसर इन घटनाओं पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं। अब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही सारी चीज साफ कर दी है। उन्‍होंने छठ घाट के निरीक्षण के दौरान खुद को लगी चोट के बारे में मीडिया को बताया। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान चोट लगी थी। उन्‍होंने खुद ही बताया कि पेट और पैर में चोट लगी थी। उनके पेट में अब भी पट्टी बंधी हुई है। उन्‍होंने अपना कुर्ता हटाकर जख्‍म भी दिखाया। सीएम ने बताया कि डाक्‍टर ने जख्‍म वाली जगह को सुरक्षित रखने को कहा है। उन्‍हें अब भी दिक्‍कत है, जिसके कारण वे अपनी कार की अगली सीट पर नहीं बैठ सकते हैं। दरअसल, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार गत 15 अक्‍टूबर को पटना के गंगा घाटों का जायजा लेने के लिए निकले थे। वह स्‍टीमर पर सवार होकर छठ पूजा के लिए इंतजामों का जायजा ले रहे थे। इसी बीच उनके साथ हादसा हो गया। इसी हादसे में मुख्‍यमंत्री को काफी चोट लगी थी। हालांकि तब अफसरों ने सीएम को कोई चोट लगने की बात

लोक आस्था का महापर्व छठ के साथ बिहार की पहचान जुड़ी हुई है. बिहार के बाहर छठ महापर्व का तेजी से प्रसार हुआ और वहां छुट्टियां भी घोषित होने लगी लेकिन नीतीश कुमार ने छठ महापर्व के मौके पर एक फरमान जारी किया है कि राज्य के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की छुट्टी छठ के मौके पर रद्द कर दी गई है. विभाग की तरफ से एक सरकारी पत्र जारी कर छुट्टी रद्द करने की घोषणा की गई है.सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार छठ पूजा के मौके पर कोई अवकाश नहीं रहेगा और सामान्य दिनों के मुताबिक ही कामकाज होगा. यह आदेश बिहार सरकार के उपसचिव के तरफ से जारी किया गया है. आदेश में लिखा गया है कि ‘छठ पूजा हेतु घोषित अवकाश अवधियों में सभी निबंधन कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. उक्त दिनों में अभिलेखों का डिजिटाईजेशन एवं मॉडल डीड से संबंधित सभी कार्यों को अद्यतन कर लिया जाना आवश्यक होगा. इसके साथ ही उक्त अवधि में यदि कोई दस्तावेज का निबंधन कराना चाहते हैं, तो सामान्य दिनों की तरह निबंधन कार्य किया जायेगा’.बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के बावजूद तस्कर शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. जिसके कारण छछ पूजा को लेकर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग काफी सतर्क है. इसी कारण विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. लेकिन इस बार छठ पूजा की छुट्टियां रद्द होने से कर्मचारी नाराज |

Top