•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

नहा खाये के साथ आरंभ होगा छठ पूजा

Blog single photo

पटनाः नहाय-खाय का महापर्व कल यानी शुक्रवार को आरंभ हो जाएगा। इसके साथ ही 4 दिवसीय महापर्व छठ की भी शुरुआत हो जाएगी। इस 4 दिवसीय महापर्व को लेकर कई कथाएं मौजूद हैं। छठ पूजा का विशेष महत्व है और मान्यता है कि छठ पूजा का व्रत करने से संतान की लंबी उम्र होती है। 28 अक्टूबर को आरंभ होने वाला यह महापर्व 31 अक्टूबर को संपन्न होगा। वहीं इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है |

add image
इस महापर्व में छठी मैया और भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। छठ व्रत को कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, इसमें व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं। लोक आस्था के महापर्व छठ के पहले दिन को नहाय-खाय के रूप में मनाया जाता है। इस दिन घर की साफ-सफाई के बाद छठ व्रती स्नान करके कद्दू- लौकी की सब्जी, चने की दाल और अरवा चावल का भात खाते हैं।दूसरे दिन होती है खरना की पूजा
29 अक्टूबर को छठ पूजा का दूसरा दिन होगा । इस दिन खरना की पूजा की जाती है। इस दिन ही व्रती निर्जला उपवास रखते है और शाम को गुड़ के चावल का प्रसाद बांटते है। साथ ही उस प्रसाद को ग्रहण करते है। प्रसाद को खाने के बाद  व्रत आरम्भ हो जाती है। 

Sunset over beach

तीसरे दिन शाम को सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
30 अक्टूबर तीसरे दिन शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। सूर्य षष्ठी को छठ पूजा का तीसरा दिन होता है। इस दिन प्रसाद के रूप में ठेकुआ और चावल के लड्डू बनाते हैं। शाम को बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाया जाता है। सभी व्रती दिनभर उपवास के बाद शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है। इस दौरान सूर्य को जल और दूध का अर्घ्य दिया जाता है। 31 अक्टूबर को व्रत का पारण किया जाएगा और छठ पर्व संपन्न हो जाएगा। इस दिन व्रती पारण कर लेती है और प्रसाद सभी श्रद्धालु के बीच प्रसाद वितरण होती है

Sunset over beach

रीता सिंह खास रिपोर्ट

Top